वाशिंगटन: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर दिए हैं जिसमें श्वेतों को सर्वश्रेष्ठ मानने वालों और नफरत फैलाने वाले समुदायों की निंदा की गई है। इससे कुछ घंटे पहले उन्होंने पूर्व में कहे गए अपने कथन को दोहराते हुए कहा था कि पिछले महीने वर्जीनिया के शार्लोट्सविले में श्वेत राष्ट्रवादियों के प्रदर्शन का विरोध करने वाले लोगों में कुछ ‘‘बुरे शख्स’’ भी शामिल थे।
एयरफोर्स वन में राष्ट्रपति के साथ मौजूद संवाददाताओं से उन्होंने कहा, आपको मालूम है कि दूसरी तरफ से भी कुछ बुरे लोग इसमें शामिल थे’’। इस बयान के बाद से उन्होंने फिर से उस आलोचना को हवा दे दी जिसमें कहा जा रहा था कि वह नफरत फैलाने वाले भाषण की निंदा करने में असफल हो गए हैं।
इस हफ्ते की शुरुआत में कांग्रेस द्वारा पारित प्रस्ताव में शार्लोट्सविले में हुई हिंसा और आंतरिक आतंकी हमले’’ के साथ ही श्वेतों को सर्वश्रेष्ठ मानने वालों, नव-नाजीवाद और नफरत फैलाने वाले दूसरे समूहों की निंदा की गई है। इसमें राष्ट्रपति और उनके प्रशासन से नस्लवाद, उग्रवाद, विदेशी लोगों को नापसंद करने, गैर-यहूदीवाद और श्वेतों को सर्वश्रेष्ठ मानने वालों को बढ़ावा देने वाले नफरत फैलाने वाले समूहों के खिलाफ आवाज उठाने’’ की अपील भी की गई है और न्याय विभाग एवं दूसरी संघीय एजेंसियों से इन समूहों के प्रसार को रोकने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल’’ करने को कहा गया है।