Wednesday , July 23 2025 11:27 PM
Home / News / ट्रंप ने जी 20 सम्मेलन में अलग-थलग पडऩे की खबरों को खारिज किया

ट्रंप ने जी 20 सम्मेलन में अलग-थलग पडऩे की खबरों को खारिज किया


वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज कहा कि उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के समकक्ष शी चिनफिंग सहित जी 20 देशों के नेताओं के साथ अच्छे संबंध हैं। ट्रंप ने यह बात जर्मनी में पिछले सप्ताह समूह की बैठक में अलग-थलग पडऩे की खबरों को कमतर करने का प्रयास करते हुए कही। भारत और 18 अन्य सदस्य देशों ने जर्मनी के हैमबर्ग शहर में पिछले सप्ताह शिखर सम्मेलन के दौरान पेरिस जलवायु समझौते को अपरिवर्तनीय बताते हुए इस एेतिहासिक समझौते का समर्थन किया था जबकि वाशिंगटन ने इससे हटने का फैसला किया है।

सम्मेलन से संबंधित सवालों के जवाब में ट्रंप ने कहा यह अच्छी बात है कि मेरे चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ अच्छे संबंध हैं। यह अच्छी बात है कि मेरे मोदी सहित सभी के साथ अच्छे संबंध हैं, मोदी के साथ आप यह देख चुके हैं। वह मोदी के साथ पिछले महीने व्हाइट हाउस के दौरे के समय उनके कार्यक्रमों के संदर्भ में बोल रहे थे।