
वाशिंगटन। अमेरिका की सर्वोच्च अदालत ने डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के आग्रह को स्वीकार करते हुए यात्रा प्रतिबंध को बहाल कर दिया। सर्वोच्च अदालत ने सैन फ्रांसिस्को की 9वीं सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स के उस फैसले पर अस्थाई रोक लगा दी, जिसमें सरकार द्वारा शरणार्थियों के देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था। 9वीं सर्किट अदालत ने इस फैसले को रद्द कर दिया था।
9वीं सर्किट अदालत ने अपने फैसले में सरकार के उस आदेश पर रोक लगा दी जिसमें किसी अन्य देश से किसी शख्स के दादा-दादी, चाचा, चाची और अन्य पारिवारिक सदस्यों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध था। कार्यवाहक सॉलिसिटर जनरल जेफरी के इस आदेश को बरकरार रखने के आग्रह के दो घंटे से भी कम समय में सर्वोच्च अदालत ने यह फैसला सुनाया।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website