ट्रंप ने म
मदानी के साथ मिलकर काम करने और उनके अफोर्डबिलिटी एजेंडा का समर्थन करने का वादा किया। इसके पहले दोनों नेताओं के बीच मेयर चुनाव के दौरान तीखी बयानबाजी हुई थी, जिसमें ट्रंप ने ममदानी को कम्युनिस्ट सनकी कहा था
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को वॉइट हाउस में न्यूयॉर्क के नव-निर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी के साथ मुलाकात की। दोनों नेताओं ने कहा कि बैठक प्रोडक्टिव रही और कई जरूरी मुद्दों पर चर्चा हुई। ट्रंप ने ममदानी के साथ मिलकर काम करने और उनके अफोर्डबिलिटी एजेंडा का समर्थन करने का वादा किया। इसके पहले दोनों नेताओं के बीच मेयर चुनाव के दौरान तीखी बयानबाजी हुई थी, जिसमें ट्रंप ने ममदानी को कम्युनिस्ट सनकी कहा था जबकि ममदानी ने राष्ट्रपति को तानाशाह कहा था। हालांकि, दोनों शुक्रवार को बंद कमरे में हुई बैठक के बाद बाहर निकले तो उनके पहले के टोन में बड़ा बदलाव था।
ट्रंप ने बैठक को बताया प्रोडक्टिव – ट्रंप ने कहा, हमारी अभी-अभी बहुत अच्छी मीटिंग हुई। सच में बहुत अच्छी, बहुत प्रोडक्टिव बैठक हुई। इस दौरान ममदानी उनके बगल खड़े थे। ट्रंप ने दोनों में एक कॉमन बात बताई कि हम चाहते हैं हमारा यह शहर (न्यूयॉर्क), जिसे हम प्यार करते हैं, बहुत अच्छा करे। उन्होंने कहा, वह जितना बेहतर करेंगे, मैं उतना ही खुश होऊंगा।
Home / News / ‘कम्युनिस्ट सनकी’ जोहरान ममदानी से मिलते ही ट्रंप के बदल गए सुर, वॉइट हाउस में जमकर की तारीफ, बताया प्रोडक्टिव मीटिंग
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website