
अगर आप भी लंबे समय से बेबी के लिए कोशिश कर रहे हैं और सफलता नहीं मिल पा रही है, तो यह लेख आपके लिए मददगार हो सकता है। इसमें एक ऐसे कपल की कहानी शेयर की गई है, जो इसी समस्या से जूझ रहा था। उनकी कहानी से आप कुछ सीख ले सकते हैं।
कुछ कपल्स के लिए प्रेग्नेंसी प्लान करना आसान नहीं होता। वे लंबे समय तक कोशिश करते हैं, लेकिन निराशा ही हाथ लगती है। कई बार तो ऐसा भी होता है कि कपल्स कंसीव कर लेते हैं, मगर एक-दो महीने के भीतर ही गर्भपात हो जाता है।
ऐसी स्थिति में उन्हें समझ नहीं आता कि आखिर दिक्कत कहां है। वहीं, कई बार डॉक्टर भी इसे केवल ‘बैडलक’ कह देते हैं। ऐसा ही एक मामला हाल ही में गायनकोलॉजिस्ट डॉक्टर महिमा के पास पहुंचा। उन्होंने इस कपल के केस में क्या पाया और क्या सलाह दी, आइए जानते हैं विस्तार से।
डॉक्टर महिमा ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो में बताया कि हाल ‘ही में उनके पास एक 31 साल वर्ष का कपल आया, जो पिछले चार साल से शादीशुदा था और तीन साल से बेबी के लिए कोशिश कर रहा था।
दो बार हुआ मिसकैरिज – एक्सपर्ट आगे बताती हैं कि इस दौरान वह कपल दो बार प्रेग्नेंट भी हुआ था, लेकिन दोनों ही बार एक महीने के भीतर महिला का मिसकैरिज हो गया था। इस वजह से वह कपल काफी परेशान था।
डॉक्टर बोले- ऐसा हो जाता है कई बार – फर्टिलिटी एक्सपर्ट बताती हैं कि कपल का कहना था कि डॉक्टर्स ने उन्हें समझाया कि कई बार ऐसा हो जाता है, इसे बैड लक मानकर फिर से कोशिश करने की सलाह दी थी। लेकिन उस महिला को अंदर से लग रहा था कि शायद इसके पीछे कोई न कोई समस्या जरूर है।
महिला को थी ये समस्या – डॉक्टर महिमा आगे बताती हैं कि वह कपल उनके पास काफी उम्मीदों के साथ आया था। उन्होंने पिछले कुछ सालों की सभी मेडिकल रिपोर्ट्स दिखाईं। डॉक्टर ने सारी रिपोर्ट्स ध्यान से पढ़ीं और जांच की, तब जाकर पता चला कि उस महिला को एंडोमेट्रियल पॉलीप्स की समस्या थी।
गर्भाशय के भीतर होने लगती है बढ़त – एक्सपर्ट कहती हैं कि इस समस्या के तहत गर्भाशय के भीतर बढ़त होने लगती है। हालांकि, यह पहली नजर देखने में कोई नुकसान तो नहीं पहुंचा रही थी, लेकिन इस वजह से वह महिला प्रेग्नेंट नहीं हो पा रही थी।
फाइनली महिला को मिली खुशी – डॉक्टर महिमा ने अंत में बताया कि हमने उसे तुरंत हिस्टेरोस्कोपी करके निकाल दिया। कोई बड़ा प्रोसीजर नहीं था। अस्पताल में रुकने की जरूरत नहीं। इसके कुछ महीने बाद, फाइनली उसका सपना पूरा हो गया। वह महिला प्रेग्नेंट हुई। साथ ही इस बार मिसकैरिज भी नहीं हुआ। क्योंकि कभी-कभी, बस एक ही जवाब काफी होता है। इसीलिए एक सही जांच। एक सही कदम ही जरूरी होता है।
क्या होती है एंडोमेट्रियल पॉलीप्स – clevelandclinic.org के मुताबिक, गर्भाशय पॉलीप्स आपके गर्भाशय की अंदरूनी परत (एंडोमेट्रियम) में होने वाली वृद्धि है, जिसे एंडोमेट्रियल पॉलीप्स भी कहा जाता है। ये तब बनते हैं, पॉलीप एक पतले डंठल या चौड़े आधार द्वारा एंडोमेट्रियम से जुड़ जाता है और आपके गर्भाशय में फैल जाता है ।
Home / Lifestyle / तीन साल से प्रेग्नेंसी की कोशिश, 2 बार मिसकैरिज; डॉक्टर्स भी बोले-शायद किस्मत खराब है, जांच में निकली 1 बड़ी वजह
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website