मनाली: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इन दिनों मनाली में अपनी अगली फिल्म ट्यूबलाइट की शुटिंग में बिज़ी हैं। इस दौरान सेट में सलमान का नन्हा भांजा आहिल उनसे मिलने पहुंचा। आहिल सलमान की बहन अर्पिता और आयुष का बेटा है।
आपको बता दें कि अर्पिता ने आहिल और सलमान की इस मुलाकात की एक तस्वीर सोशल साईट इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। आप इस तस्वीर में देख सकते है कि नन्हा आहिल पिता आयुष की गोद में मुस्कुरा रहा है और सलमान उसकी उंगली पकड़े हुए हैं।