
इस्तांबुल: तुर्की के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल में एक फुटबॉल स्टेडियम के बाहर हुए आत्मघाती कार बम धमाके में 29 लोगों की मौत हो गई और 166 अन्य घायल हो गए। तुर्की के मंत्री सुलेमान सोयलू ने कहा कि इस्तांबुल के मध्यवर्ती क्षेत्र स्थित एक फुटबॉल स्टेडियम के बाहर हुए कार बम धमाके में 29 की मौत हो गई। धमाके में दो पुलिस अधिकारी भी मारे गए हैं। स्टेडियम के बाहर जिस समय धमाका हुआ उस समय तुर्की के दो बड़े टीमों के बीच फुटबॉल मैच चल रहा था।
धमाके के बाद पुलिस ने क्षेत्र की घेरेबंदी कर दी है। हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है लेकिन तुर्की में इससे पहले सुरक्षा बलों पर हुए हमलों के लिए कुर्द चरमपंथियों या इस्लामिक स्टेट को जिम्मेदार ठहराया जाता रहा है। गौरतलब है कि तुर्की में बड़े शहरों पर चरमपंथी हमलों की घटनाएं हाल के महीनों में बढ़ी हैं जिनमें कई लोगों मारे गए हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website