
टीवी स्टार्स सनाया इरानी और मोहित सहगल इस साल की शुरुआत में शादी के बंधन में बंधें हैं। दोनों के बीच की प्यारी तस्वीरों से उनका इंस्टाग्राम भरा हुआ हैं। सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों से दोनों लगातार अपने चाहने वालों का दिल जीत रहे हैं।
बता दें कि सनाया ने हाल के ही दिनों फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम को ज्वाइन किया है। अपनी पति मोहित के साथ की तस्वीर को शेयर करते हुए सनाया ने लिखा- “Difference between men and women. Women just want to take a selfie and men just want to steal a kiss.”
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website