
‘ट्वाइलाइट’ में बेला स्वान बनकर सबका दिल जीतने वाली हॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी कर ली है। दोनों ने 20 अप्रैल को LA में प्राइवेट सेरेमनी में शादी के वचन लिए। दोनों 6 साल से एक-दूसरे को डेट कर रही थीं। क्रिस्टन ने पहले ही खुद को बाइसेक्सुअल बताया था।
‘ट्वाइलाइट’ फिल्म की सीरीज से चर्चा बटोरने वाली हॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिस्टन स्टीवर्ट ने शादी कर ली है। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को अपना जीवनसाथी बनाया है। वे करीब 6 साल से Dylan Meyer को डेट कर रही थीं। दोनों की वेडिंग फोटोज ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। मालूम हो कि क्रिस्टन ने कई साल पहले बाइसेक्सुअल होने का ऐलान किया था।
Kristen Stewart और स्क्रीन राइटर डायलन मेयर ने आखिरकार एक-दूसरे के साथ शादी कर ली है। ‘ट्वाइलाइट’ स्टार ने लॉस एंजिल्स में एक निजी समारोह में अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड के साथ शादी के वचन लिए। क्रिस्टन ने तीन साल पहले डायलन के साथ सगाई की थी।
LA में घर पर की शादी – TMZ के अनुसार, 35 साल की क्रिस्टन स्टीवर्ट और 37 साल की डायलन मेयर ने ईस्टर संडे, 20 अप्रैल 2025 को लॉस एंजिल्स स्थित अपने घर में शादी की। इस दौरान उनके करीबी लोग मौजूद रहे। पोर्टल ने शादी की फोटोज पब्लिश की हैं।
मिला मैरिज लाइसेंस – क्रिस्टन और डायलन ने मैरिज लाइसेंस मिलने के बाद शादी करने का फैसला किया। वेडिंग सेरेमनी के दौरान एक्ट्रेस एश्ले बेन्सन सहित दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में उन्होंने एक-दूसरे को ‘हां’ बोला। हालांकि, उनकी टीम की तरफ से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
Home / Entertainment / ‘ट्वाइलाइट’ की हीरोइन क्रिस्टन स्टीवर्ट ने गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी, 6 साल से Dylan Meyer को कर रही थीं डेट
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website