Wednesday , July 23 2025 11:33 PM
Home / News / माली में संरा हैलिकॉप्टर दुर्घटना में दो जर्मन नागरिकों की मौत

माली में संरा हैलिकॉप्टर दुर्घटना में दो जर्मन नागरिकों की मौत


डाकार: माली में संयुक्त राष्ट्र शांति अभियान के सैन्य हैलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार जर्मनी के दो नागरिकों की मौत हो गई।

संयुक्त राष्ट्र और जर्मनी रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी। माली में संयुक्त राष्ट्र बहुआयामी एकीकृत स्थिरीकरण मिशन(मीनुसमा) ने एक वक्तव्य में बताया,”हैलिकॉप्टर में सवार जर्मनी के दो शांतिदूतों का हैलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दुर्भाग्य से दोनों की मौत हो गई।”