
अंकाराः अक्सर सोशल मीडिया पर कोई न कोई हैरान कर देने वाल वीडियो वायरल होती रहता है। तुर्की से एक एेसी ही दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां सड़क पर चल रहीं दो महिलाएं अचानक से उसके अंदर समा गईं। घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है और महिलाओं की पहचान डॉ. सुजन कुडै बालिक और नर्स ओजलेम डुयमज के रूप में हुई है।
वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिलाएं सड़क किनारे पेवमेंट पर चल रही थीं और फिर वो बात करने के लिए रुकती हैं वो बात कर ही रही होती हैं कि जमीन अंदर धंस जाती है। हादसा होते ही वहां मौजूद लोग मौके पर उनकी मदद के लिए पहुंचे। लोगों ने दोनों महिलाओं को मलबे में से निकाला जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। खबरों के अनुसार महिलाओं को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को सील कर जांच शुरू कर दी है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website