
लंदनः ब्रिटेन में बुधवार को आयोजित कंज़र्वेटिव पार्टी के वार्षिक सम्मेलन में ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे एेसे अंदाज़ में नज़र आईं कि लोग हैरान रह गए ।
सम्मेलन में वह एब्बा के डिस्को हिट गाने डांसिंग क्वीन पर थिरकती हुई मुख्य भाषण के लिए स्टेज पर इस अंदाज़ में पहुंची तो लोग उनका यह स्टाइल देख खुशी से झुमने लगे।
इससे पहले अगस्त में अपने केन्या दौरे पर उन्होंने कुछ रोबोटिक मूव्स किए थे जिसके बाद वह सुर्खियों में रही थीं. ऐसे में उन पर कंज़र्वेटिव पार्टी के वार्षिक सम्मेलन में अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव भी था।
बुधवार को हॉल में उनके 1976 यूरोपॉप हिट गाने पर इस तरह थिरकने की खूब सराहना हुई। थरेसा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि यह गाना उनके पसंदीदा गीतों में से एक हैं।
THIS. IS. NOT. NORMAL pic.twitter.com/nHueua3rut
— Matt Chorley (@MattChorley) October 3, 2018
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website