
संयुक्त राष्ट्रः संयुक्त राष्ट्र ()महासभा ने कोट डी आइवरी, इक्वेटोरियल गिनी, कुवैत, पोलैंड और पेरू को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थाई सदस्यों के रूप में चुना। इनका कार्यकाल दो साल का होगा जो एक जनवरी 2018 से शुरू होगा।
कोट डी आइवरी को 189 वोट मिले, जबकि इक्वेटोरियल गिनी को 185, कुवैत को 188, पोलैंड को 190 और पेरू को 186 वोट मिले। नीदरलैंड को एक साल के कार्यकाल के लिए चुना गया जो इटली के साथ एक साल की अवधि साझा करेगा। पिछले साल पांच दौर के चुनाव के बाद न तो इटली को और न ही नीदरलैंड को दो तिहाई मत मिल पाए थे। परिणामस्वरूप उन्होंने घोषणा की कि वे एक-एक साल का कार्यकाल आपस में बांट लेंगे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website