Thursday , March 23 2023 11:35 PM
Home / Entertainment / Bollywood / चाचा-भतीजा के किरदार में नजर आयेंगे अनिल, अर्जुन

चाचा-भतीजा के किरदार में नजर आयेंगे अनिल, अर्जुन

anil-ll
मुंबई: अनीस बज्मी की अगली फिल्म में पहली बार अनिल और अर्जुन कपूर एकसाथ रूपहले पर्दे पर नजर आयेंगे। वास्तविक जिन्दगी में चाचा और भतीजा फिल्म में भी इसी रिश्ते को निभाते हुए नजर आयेंगे। ‘मुबारका’ नामक फिल्म का निर्देशन पहले मिलाप जावेरी को करना था लेकिन बाद में निर्माता मुराद खेतानी ने बज्मी को ये जिम्मेदारी दी।

एक सूत्र ने बताया, ‘‘फिल्म में अनिल और अर्जुन ‘चाचा-भतीजा’ का किरदार निभायेंगे। पर्दे के पीछे दोनों की मित्रता बहुत गहरी है और हम इस बात को लेकर आशान्वित हैं कि लोग पर्दे पर भी उनकी जोड़ी को पसंद करेंगे।’’ इस समय निर्माता ये तय करने में जुटे हैं कि फिल्म के अन्य सदस्य कौन-कौन होंगे। ‘वेलकम बैक’ के निर्देशक अपने लेखकों की टीम के साथ पहले ही पटकथा पर काम करने में जुट गये हैं। इस समय अर्जुन ‘हाफ गल्र्डफ्रेंड’ की शूटिंग में मसरूफ हैं जबकि ‘राम लखन’ स्टार टीवी शो ‘24’ पर काम कर रहे हैं।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This