
शुक्रवार यानि लक्ष्मी का वार, जिस दिन वह अपने भक्तों को बनाती हैं धनवान और देती हैं कभी न खत्म होने वाला पैसों का भंडार। क्या आप जानते हैं, लक्ष्मी के कुछ गुप्त संदेश भी होते हैं। जिनसे वो अपने भक्तों को आहट देती हैं कि वो जल्दी ही उनके जीवन में प्रवेश करने वाली हैं। आईए जानें लक्ष्मी के गुप्त संकेत
शरीर के दाएं भाग में खुजली होने का अर्थ है, धन आने वाला है।
सपने में किसी मुकदमे में छुट जाना मतलब धन का आना।
पैसों का लेन-देन करते वक्त वह हाथ से छूट कर नीचे गिर जाएं तो समझें धन-लाभ होने वाला है।
सपने में हीरे-मोती, सोना-चांदी दिखने से लक्ष्मी सदा के लिए आपके घर में निवास करेगी।
नींद में कुम्हार घड़ा बनाता दिख जाए तो घर की मिट्टी भी सोना बन जाती है।
16 श्रृंगार किए हुए महिला का दर्शन धन हानि से रक्षा करता है।
घर की दहलीज पर सुबह-सुबह कोई मांगने वाला आ जाए तो समझ जाएं रूठी लक्ष्मी लौटने वाली हैं। याद रखें कभी भी द्वार पर आए हुए किसी गरीब या जरूरतमंद को निराश नहीं करना चाहिए। जितना बन पड़े उतनी सहायता अवश्य करनी चाहिए।
स्वप्न में स्वयं को बटन टांगते देखने से धन और यश प्राप्त होता है।
सपने में किसी को चेक देने से पुश्तैनी संपत्ति के साथ कारोबार में भी विस्तार होता है।
बृहस्पतिवार को कुंवारी कन्या का पीले कपड़ों में दिखना शुभ लाभ का संकेत है।
आजकल डिडिटल के युग में लोग घर और जेब में कैश रखने के स्थान पर डेबिट और क्रेडिट कार्ड रखना पसंद करते हैं। ऐसे में घर पर धन के रूप में लक्ष्मी का प्रवेश नहीं हो पाता, जो उनका अपमान है। जब भी वेतन आए तो कुछ रूपए घर लाकर मंदिर में रखें।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website