
हर देश में बस स्टॉप बनाए जाते है ताकि इंसान एक जगहें से दूसरी जगहें जाने के लिए आराम से बैठकर बस का इंतजार कर सकें। व्यक्ति को किसी तरह की दिक्कत न हो। परन्तु यह सुविधाएं कुछ जगहों पर नाम के लिए ही होती है। लोगों को बस का इंतजार ऐसी ही स्थिति में करना पड़ता है लेकिन दुनिया में कुछ बस स्टॉप ऐसे भी हैं, जहां के बस स्टॉप को आप देखते ही रह जाएंगे। जी हां, आज हम जापान के बस स्टॉप की बात कर रहें, जहां के बस स्टॉप सुंदर होने के साथ-साथ सुविधा वाले भी है।
जापान में कुछ ऐसे अनोखे डिजाइन वाले बस स्टॉप्स हैं, जिन्हें 1990 में ट्रेवल एक्सपो शो के दौरान आने वाले आगंतुकों के आकर्षण के लिए बनाया गया था। ये बस स्टॉप फलों की शेप में बनाएं गए हैं, जो देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं, जापान में लगभग ऐसे 16 बस स्टॉप्स बने हुए हैं। आइए आपको आज हम जापान में बने फलों की शेप में बने बस स्टॉप दिखाते है, जिनको अलग ही तरह से डिजाइन किया गया है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website