चटगांव: बंग्लादेश में एक प्राणी उद्यान के कर्मचारियों ने शेर-शेरनी की ‘शादी’ के लिए दिल के आकार का मांस का केक बनाया। इसका लक्ष्य ज्यादा संख्या में दर्शकों को आकॢषत करना तथा प्राणी जोड़ों को प्रजनन करने के लिए बेहतर वातावरण मुहैया कराना है।
रिसैप्शन में शामिल हुए 400 अतिथि
चटगांव स्थित प्राणी उद्यान में बुधवार को शेरनी नोवा और शेर नभ के रिसैप्शन में करीब 400 अतिथियों ने हिस्सा लिया।चटगांव जिले के सरकारी अधिकारी मिसबाह उद्दीन ने कहा, ‘‘यह कुछ अलग-सा समारोह था। हमने शेर-शेरनी के मिलन का स्वागत करने के लिए रंग-बिरंगी साज-सज्जा के साथ प्राणी उद्यान को उत्सव वाला लुक देने का प्र्रयास किया।’’