Saturday , September 14 2024 1:36 PM
Home / Off- Beat / कबाड़ में खरीदी कुर्सी ने बदल दी किस्मत, रातों-रात हो गए मालामाल

कबाड़ में खरीदी कुर्सी ने बदल दी किस्मत, रातों-रात हो गए मालामाल

17a

कहते हैं कि ‘ऊपर वाला जब भी देता है, छप्पड़ फाड़ कर देता है’ और जब किस्मत बदलती है तो रातों-रात आम इंसान भी खास बन जाता हैं । ऐसा ही हुआ यूरोप के एक कपल के साथ। अगर आपकी किस्मत भी रातों रात बदल जाए तो आपको कैसा महसूस होगा । ऐसा ही कुछ स्कॉटलैंड में रहने वाले कपल एंजेला और एंगस के साथ हुआ है। कुर्सी खरीदने वाले इस जोड़े को क्या मालूम था कि ये कुर्सी उनकी किस्मत बदलने वाली है। इस दंपति ने करीब 10 साल पहले इस कुर्सी को खरीदा था। उस वक्त उनके पास इसकी मरम्मत के पैसे नहीं थे। ऐसे में उन्होंने छह सालों तक इसे स्टोर रुम में ही रखा। छह साल बाद जब इस कुर्सी की मरम्मत कराई गई तो एंगस ये देखकर चौंक गए कि कुर्सी में हीरे के गहने छिपाए गए हैं। एंगस ने ये बात अपनी पत्नी को नहीं बताई। अपनी शादी की सालगिरह पर एंगस ने अपनी पत्नी को डायमंड रिंग देकर चौंका दिया। इसके बाद अगले वैलेंटाइन्स डे को हीरे की बालियां और ब्रोच दिया। माना जा रहा कि इस कुर्सी के पुराने मालिक ने कुर्सी के अंदर इन हीरे के गहनों को छिपाया होगा। एंगस को ये डायमंड ज्वैलरी उस वक्त मिलीं, जब वह कुर्सी को मुरम्मत करवाने के बारे में सोच रहे थे।