Friday , March 29 2024 7:16 PM
Home / News / India / स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम

 

Red_FortPTI525नई दिल्ली।  स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पूरे देश में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और संवेदनशील राज्यों जम्मू-कश्मीर, बिहार तथा उत्तर प्रदेश में सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त ध्यानकेंद्रित किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐतिहासिक लाल किले में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के लिए सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं।

देश में आतंकवादी हमले के खतरे को देखते हुए सतह से हवा तक आतंकवादियों के किसी भी हमले को विफल करने के लिए सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम किये गये हैं। स्वतंत्रता दिवस के सुरक्षा इंतजामों में इस बार पैरा ग्लाइड्र्स का पहली बार इस्तेमाल किया जा रहा है। रोबोट संचालित बंदूकें तैनात की जा रही हैं।

करीब छह हजार सुरक्षाकर्मी और करीब 200 क्लोज सर्किट और हाई डेफिनेशन कैमरों के जरिए तीन अलग-अलग कंट्रोल रूम से लाल किले में मुख्य समारोह की निगरानी करने की व्यवस्था हुई है जहां से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे। लाल किले के आसपास के इलाकों के निवासियों, भिखारियों तथा पेड़ों पर सुरक्षा बलों की नजर है। अमेरिका के सैनफ्रांसिस्को शहर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा नोएडा और दिल्ली में आतंकवादी हमले की धमकी दिए जाने के बाद से दिल्ली पुलिस आयुक्त आलोक वर्मा ने राजधानी में हाई अलर्ट जारी कर दिया है और सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी 15 अगस्त तक के लिए रद्द कर दी गयी है। एहतियाती तौर पर सुरक्षाबलों को पीसीआर वैन में पर्याप्त बुलेट प्रूफ जैकेट रखने के लिए कहा गया है।
( एजेंसी )

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *