Thursday , March 13 2025 3:49 AM
Home / Sports / विराट कोहली के कैच पर सिडनी में बवाल, अंपायर के फैसले से झल्ला गए स्टीव स्मिथ

विराट कोहली के कैच पर सिडनी में बवाल, अंपायर के फैसले से झल्ला गए स्टीव स्मिथ


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है। मैच में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, खेल के पहले ही घंटे में टीम इंडिया ने अपने दोनों ओपनर बल्लेबाज को गंवा दिया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला सिडनी में शुरू हो गया है। मैच में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, बल्लेबाजी में टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और सिर्फ 17 रन के स्कोर पर दोनों ओपनर बल्लेबाज आउट हो गए। इसके बाद चौथे नंबर पर विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए लेकिन पहली गेंद पर उनके बल्ले का किनारा लेते हुए गेंद स्लिप में चली गई।
गेंद के नीचे स्टीव स्मिथ का हाथ था। स्मिथ ने लगभग विराट कोहली के इस कैच को लपक लिया था। उस समय तक विराट कोहली ने अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। विराट का कैच पकड़ते ही ऑस्ट्रेलियाई खेमे खुशी की लहर दौड़ गई, लेकिन मैदानी अंपायर ने इसे टीवी अंपायर को रेफर कर दिया। टीवी अंपायर ने जब बारीकी से देखा तो कैच पूरा होने से पहले गेंद हल्की सी जमीन को छू गई थी, लेकिन स्टीव स्मिथ इस फैसले को मानने के लिए तैयार नहीं थे।