
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला हर साल कान फिल्म फेस्टिवल में जाती हैं। वह इस इवेंट का हिस्सा बनती हैं। इस बार भी बनीं। तीसरे दिन वह रेड कार्पेट पर शिरकत करती हुई दिखाई दीं। जिसके लिए लोगों ने उनकी खूब तारीफ की। उनकी खूबसूरती पर फिदा हो गए लेकिन इस दौरान उनके गले ने ज्यादा ध्यान खींचा और लोगों को पिछले साल की याद आ गई।
उर्वशी रौतेला अगर कहीं जाएं और वहां से वह सुर्खियों में ना आएं, ऐसा भला कहां हो सकता है। वह इन दिनों फ्रांस में हैं। हर साल की तरह इस बार भी वह कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी छाप छोड़ रही हैं। या यूं कहें कि लोग उन्हें याद रखें, उनके लुक के बारे में बात करें, वह इसका बेशक ख्याल रख रही हैं। तभी तो पिछले साल की तरह, इस बार भी वह इस साल भी एक अलग अवातर में दिखाई दीं, जिससे काफी चर्चा होने लगी।
दरअसल, 77वें कान फिल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन भी उर्वशी रौतेला रेड कार्पेट पर नजर आईं। उन्होंने इस दौरान नीले रंग का डिजाइनर गाउन पहन रखा था। जिसमें वह किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं। लोग भी उनकी तारीफ कर रहे थे। लेकिन कुछ की नजर उनके गले पर ही टिकी थी। उनकी खूबसूरती से ज्यादा उनका गला सबका ध्यान खींच रहा था। लोगों को पिछले साल की याद भी आ गई थी। उन्होंने उसका जिक्र कमेंट सेक्शन में किया भी।
Home / Entertainment / Cannes के रेड कार्पेट पर हूर की परी बनकर पहुंची उर्वशी रौतेला, मगर खूबसूरती से ज्यादा उनके गले ने खींचा ध्यान
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website