Tuesday , July 22 2025 6:53 PM
Home / News / US राष्ट्रपति चुनाव:हिलेरी ने जीती पहली बाजी, डिक्सविले नॉच में 2 वोटों से आगे

US राष्ट्रपति चुनाव:हिलेरी ने जीती पहली बाजी, डिक्सविले नॉच में 2 वोटों से आगे

1
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। अमेरिका में 45वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए 50 राज्यों में मतदान हो रहा है। चुनाव का सबसे पहला नतीजा डिक्सविले नॉच से सामने आया है जिसमें डेमोक्रेटिक पार्टी से प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट हिलेरी क्लिंटन ने बाजी मार ली है। इसमें हिलेरी ने चार वोटों में में से 2 वोटों पर कब्जा किया है और ट्रंप को मात दी है।

बता दें कि रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रम्प और हिलेरी के बीच कड़ी टक्कर है। सबकी निगाहें आने वाले रिजल्ट पर ही कि आखिर किसके हाथ अमेरिका की कमान होगी। डोनाल्ड अपने आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते हैं तो हिलेरी सभी को एक मंच पर लेकर चलना चाहती है। अगर 8 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की जीत होती है तो वह व्हाइट हाउस में अपना 16 साल पुराना सपना पूरा करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *