Friday , July 25 2025 4:17 PM
Home / News / अमरीकी सेना में होगी ट्रांसजैंडर्स की भर्ती

अमरीकी सेना में होगी ट्रांसजैंडर्स की भर्ती


वाशिंगटन: अमरीका में अगले वर्ष एक जनवरी से ट्रांसजैंडर्स भी सेना में भर्ती के पात्र होंगे। अमरीका की संघीय अदालत ने सेना में ट्रांसजैंडर्स की भर्ती पर सरकार की ओर से लागू प्रतिबंध को जारी रखे जाने के अनुरोध को सोमवार को खारिज कर दिया, जिसके बाद सेना में इनकी भर्ती किए जाने का मार्ग प्रशस्त हो गया।

अमरीकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन की ओर से जारी बयान के मुताबिक संघीय अदालत की जज कोलीन कोल्लार- कोटेल्ली ने ट्रांसजैंडर्स की सेना में भर्ती संबंधी 30 अक्तूबर को दिए गए अपने आदेश को रद्द करने से इंकार कर दिया। दूसरी तरफ अमरीकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाऊस का कहना है कि विधि मंत्रालय इसके विकल्पों की समीक्षा कर रहा है।