Wednesday , July 23 2025 9:20 PM
Home / News / अमरीका ने उत्तर कोरिया की मदद करने पर चीनियों, रूसियों पर प्रतिबंध लगाए

अमरीका ने उत्तर कोरिया की मदद करने पर चीनियों, रूसियों पर प्रतिबंध लगाए


वाशिंगटन: अमरीका ने उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम में मदद करने तथा अमरीकी प्रतिबंधों के उल्लंघन की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए 16 चीनी और रूसी लोगों तथा कंपनियों पर आज प्रतिबंध लगा दिए। वित्त मंत्री स्टीवन म्नूचिन ने एक बयान में कहा कि यह अस्वीकार्य है कि चीन, रूस और दूसरी जगहों के लोगों तथा कंपनियों ने उत्तर कोरिया को जन संहार करने वाले हथियारों का निर्माण करने और क्षेत्र को अस्थिर करने में मदद की।
अमरीकी के प्रतिबंध कार्यक्रमों की देखरेख करने वाले वित्त विभाग ने कहा कि प्रतिबंध के घेरे में आए लोगों तथा कंपनियों ने उत्तर कोरिया के परमाणु एवं बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों में मदद करने के लिए पहचाने जाने वाले लोगों की मदद की, उत्तर कोरिया के ऊर्जा व्यापार से जुड़े रहे, उत्तर कोरियाई कामगारों का शोषण करने में मदद की या उत्तर कोरियाई इकाइयों को अंतर्राष्ट्रीय वित्त प्रणाली तक पहुंचने में सक्षम बनाया। उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षणों को लेकर अमरीका और उसके बीच शुरू हुए वाकयुद्ध के आलोक में यह फैसला आया है।