वाशिंगटन। हाल ही में पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में हुई पहली द्विपक्षीय मुलाकात रंग लाई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के विदेश विभाग ने भारत को 22 प्रीडेटर गार्जियन ड्रोन के निर्यात के लिये अनिवार्य लाइसेंस जारी कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमेरिकी विदेश विभाग ने डीएसपी-5 गार्जियन निर्यात लाइसेंस जारी किया है। यह लाइसेंस सैन्य सामग्री के स्थायी निर्यात के लिये जारी किया गया है। ज्ञातव्य है कि हाल ही में अमेरिका दौर के दौरान पीएम मोदी और ट्रंप के बीच रक्षा सहयोग को और मजबूत करने की बात कही थी।
अब गार्जियन ड्रोन से हिंद महासागर में भारत की निगरानी क्षमताओं में इजाफा होगा। ज्ञातव्य है कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने भी कहा था कि दक्षिण एशिया में सुरक्षा मजबूत करने के लिए अमेरिका, भारत को जरूरी संसाधन एवं तकनीक मुहैया कराएगा।
इस क्षेत्र में चीन के आक्रामक कूटनीतिक और सैन्य रवैये से अन्य देश सकते में हैं। ट्रंप प्रशासन का यह फैसला भारत और अमेरिका के बीच रक्षा साझेदारी बढ़ाने की ओर कदम है।