
मिसिसिपी: अमेरिका के मिसिसिपी के ग्रामीण इलाके में हई गोलीबारी में 8 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पुलिस के डिप्टी शेरिफ भी शामिल हैं। पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है।
मिसिसिपी ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के प्रवक्ता वॉरेन स्ट्रेन ने बताया कि शनिवार रात को लिंकन काउंटी के तीन अलग-अलग घरों में गोलीबारी हुई है। उन्होंने कहा कि अभी तक संदिग्ध के खिलाफ कोई मामला दर्ज़ नहीं किया गया है। हालांकि उन्होंने गोलीबारी के पीछे क्या उद्देश्य हो सकता है, इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। स्ट्रेन का कहना है कि अभी यह भी नहीं कहा जा सकता है कि संदिग्ध पीड़ितों को जानता था या नहीं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website