Wednesday , October 15 2025 9:08 AM
Home / Off- Beat / सुपरमैन की पहली फिल्म का केप 1.41 करोड़ रुपए में बिका

सुपरमैन की पहली फिल्म का केप 1.41 करोड़ रुपए में बिका


सुपरमैन की पहली फिल्म का केप 200,000 डॉलर (करीब 1 करोड़ 41 लाख रुपए ) में बिका। हॉलीवुड फिल्मों की यादगार चीजें बेचने वाले ऑक्शन हाउस ने इसकी जानकारी दी। जुलिएन की नीलामी में सोमवार को लगभग 400 सिनेफाइल वस्तुओं की बिक्री हुई।

1978 में आई सुपरमैन की पहली फिल्म में शूटिंग के दौरान छह केप पहने गए थे। यह पहला केप था। विक्रेता को स्टार ट्रेक के कई कॉस्टयूम मिले। इसमें कैप्टन जीन-लुक पिकार्ड में पैट्रिक स्टीवर्ट द्वारा पहनी गई यूनीफॉर्म 28800 (20 लाख 44 हजार रुपए ) डॉलर में बिकी।

ये चीजें भी नीलाम
फिल्म में लियोनार्ड निमोय द्वारा पहनी रोमुलन की यूनिफॉर्म डीप स्पेस नाइन 20,000 डॉलर करीब 14 लाख रुपए में बिकी। जुलिएन नीलामी घर के मुताबिक, घोस्टबस्टर्स सेकंड में इस्तेमाल डैन अक्रॉयड का जम्पसूट भी 32000 डॉलर (करीब 22 लाख 70 हजार रुपए) में बिका। यह सूट हॉलीवुड की प्रमुख यादगार चीजों में से एक था।