
जैसे-जैसे डोनाल्ड ट्रंप के व्हाइट हाउस जाने का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे ये खबरें भी आ रही हैं कि डोनाल्ड की कैबिनेट में कौन होगा. इन खबरों में एक खबर यह भी है कि डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में तुलसी गबार्ड को शामिल किया जाएगा.
इन खबरों को हवा तब मिली जब इस सप्ताह तुलसी ने ट्रंप से मुलाकात की है. ऐसा माना जा रहा है कि ट्रंप ने उन्हें इस जिम्मेदारी के लिए तैयार होने को कहा है. इस मीटिंग में सीरिया, आतंकवाद, राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर बात हुई है.
गौरतलब है कि तुलसी को ट्रंप के लिए चुनाव नीतियां बनाने में अहम रोल अदा करने के लिए जाना जाता है. उन्होंने ही ट्रंप को सलाह दी थी कि किस तरह से वे चुनाव के दौरान आतंकवाद और अन्य समाजिक विषयों को उठाएं और उन पर अपनी राय जाहिर करें.
बता दें कि गबार्ड केवल 35 साल की हैं और बेबाकी से अपनी राय दुनिया के सामने रखती रही हैं. इससे पहले वे पाकिस्तान के आतंकवाद को समर्थन देने पर कड़ा एतराज जता चुकी हैं और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात भी उन्होंने कही है.
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website