Monday , December 22 2025 5:30 AM
Home / News / अमेरिकी उपराष्ट्रपति पेंस शीघ्र करेंगे भारत का दौरा

अमेरिकी उपराष्ट्रपति पेंस शीघ्र करेंगे भारत का दौरा


वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा का आपसी रिश्तों पर असर दिखने लगा है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा है कि वे जल्द ही भारत जाने की योजना बना रहे हैं।

मोदी की अमेरिका यात्रा के मद्देनजर अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई से लेकर सैन्य क्षेत्र में भारत के साथ सहयोग बढ़ाने तक के लिए तैयार हो गया है। उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा है कि अमेरिका दक्षिण एशिया में सुरक्षा मजबूत करने के लिए भारत को जरूरी सैनिक साजो-सामान और तकनीक मुहैया कराएगा।

मंगलवार को भारत-अमेरिका परिषद को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपको कल की घोषणा से इतर देखने की जरूरत नहीं है। इसके अनुसार अमेरिका भारत को सी गार्डियन यूएवी, अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर और सी-17 परिवहन विमान बेचेगा। पेंस ने कहा कि बिक्री को मंजूरी देने की प्रक्रिया चल रही है। उन्हें उम्मीद है कि इससे पारस्परिक सुरक्षा को लेकर दोनों देशों की प्रतिबद्धता दिखेगी और सुरक्षा के लिए भागीदारी के महत्व का पता चलेगा।

पेंस ने कहा कि पहले दर्जे की महाशक्ति के लिए पहले दर्जे की सेना जरूरी है। अमेरिका भारतीय सेना को जरूरी साजो-सामान मुहैया कराता रहेगा, ताकि यह जनता और क्षेत्र की हिफाजत करने में सक्षम हो सके।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत और अमेरिका कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ा सकते हैं। द्विपक्षीय कारोबार को निष्पक्ष और पारस्परिक बनाने के लिए उन्होंने भारत सरकार से जरूरी आर्थिक सुधार करने का भी अनुरोध किया।

आतंक के खिलाफ मजबूत साझीदार

पेंस ने कहा कि भारत और अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ एक-दूसरे के मजबूत साझीदार हैं।
अमेरिका की तरह भारत भी कट्टरपंथी इस्लामी आतंकियों के गंभीर खतरों का सामना कर रहा है।
इन बर्बर आतंकियों ने पिछले कुछ दशकों में मुंबई हमला सहित कई बार भारत को निशाना बनाया है।
आतंकी पहले से अधिक शातिर और दुनियाभर में फैले हुए हैं। इनके खिलाफ हम नए सिरे से कार्रवाई जारी रखेंगे।
जल्द भारत आएंगे उपराष्ट्रपति पेंस

अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा है कि वे जल्द ही भारत जाने की योजना बना रहे हैं। वाशिंगटन में भारत-अमेरिका व्यापार परिषद के 42वें सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बैठक को ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में दोनों देशों के संबंध ऐसे होंगे, जैसे पहले कभी नहीं थे। दोनों देश विकास, शांति और समृद्धि के लिए मिलकर काम करेंगे। इंडियाना के गवर्नर रह चुके पेंस ने व्हाइट हाउस में मोदी के साथ अपनी मुलाकात का भी जिक्र किया। इस दौरान मोदी ने उनसे कहा था कि ‘इंडियाना’ का मतलब होता है ‘इंडिया-आना’। इसका वहां मौजूद उद्योगपतियों ने जोरदार तालियों से स्वागत किया।