Tuesday , July 1 2025 2:36 PM
Home / News / अमरीका ने बनाने शुरू किए हाइपरसोनिक विमान

अमरीका ने बनाने शुरू किए हाइपरसोनिक विमान


वॉशिंगटनः अमरीकी सेना ने ध्वनि की तुलना में पांच से दस गुना तेज उड़ान भरने वाले हाइपरसोनिक विमान बनाने शुरू कर दिए हैं। पिछले हफ्ते अमरीका की डिफेंस एडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट एजेंसी डारपा ने विमान बनाने वाली कंपनी बोइंग को एक्सएस-1 स्पेसप्लेन बनाने की इजाजत दी।
एक्सएस-1 इस तरह डिजाइन किया जाएगा कि यह जल्द से जल्द सैटेलाइटों को अंतरिक्ष में पहुंचा सके। यह पारंपरिक और अत्याधुनिक विमान का मिश्रण होगा। इस फैंटम एक्सप्रेस का भी नाम दिया गया है। इसमें एआर-22 इंजन होगा। यही इंजन नासा के स्पेस शटल में लगता है।
एक्सएस-1 अंतरिक्ष यान 1360 किलोग्राम वजन वाले सैटेलाइट को जल्द से जल्द अंतरिक्ष में पहुंचाने में सक्षम होगा। इस पर 50 लाख डॉलर या इससे कम खर्च आएगा
जबकि दूसरा अंतरिक्ष यान 45 किलोग्राम की सैटेलाइट को दस लाख डॉलर में अंतरिक्ष में पहुंचाने के लिए बनाया जाएगा।