
वेंडनबर्ग वायु सैनिक अड्डा: अमरीका और उत्तर कोरिया में बढ़ते तनाव के बीच अमरीका ने बुधवार (3 मई) को कैलिफोर्निया से दुनिया में कहीं भी परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम खतरनाक प्रक्षेपास्त्र (मिसाइल) का परीक्षण किया।
एयर फोर्स ग्लोबल स्ट्राइक कमान ने कहा कि बिना हथियार के मिनटमैन 3 अंतरमहाद्वीपीय प्रक्षेपास्त्र को रात करीब 12 बजकर 2 मिनट पर वेंडनबर्ग वायु सैनिक अड्डे के एक स्थल से छोड़ा गया और प्रशांत महासागर में करीब 4200 मील दूर ख्वाजालीन प्रवालद्वीप में इसका लक्ष्य निर्धारित किया गया।
इस परीक्षण की योजना तैयार करने में 10 महीने का वक्त लगा। इस परीक्षण का उद्देश्य अमरीकी परमाणु बल के हिस्से के तौर पर इस हथियार प्रणाली की तैयारी और सटीकता को देखना था। अमरीका के पास ऐसी 450 मिसाइलें हैं और इनमें से प्रत्येक करीब 8000 मील तक मार करने में सक्षम है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website