
14 फरवरी वेलेंटाइन डे के दिन सभी बॉलीवुड सेलेब्स सेलिब्रेशन के मूड में है। लेकिन सेलीब्रेशन में 75 साल के अमिताभ बच्चन का नाम भी जुड़ गया है। जी हां, उन्होंने पत्नी जया बच्चन के साथ एक रोमांटिक फोटो पोस्ट की है जिसमें वे कार में बैठकर उनके बाल सवांरते नजर आ रहे हैं। इसी ट्वीट का कैप्शन उन्होंने, “T 2614 – Memories are made of gentle moments such as this” दिया है। शादी को हो गए 44 साल…
बता दें कि अमिताभ और जया की शादी 3 जून 1973 को हुई थी। यानी की दोनों की शादी को 44 साल पूरे हो चुके हैं। शादी के बाद एक रिसेप्शन बिग बी के ससुराल भोपाल में हुआ था। भोपाल में ये रिसेप्शन बड़े तालाब के किनारे स्थित इंपीरियल सैबर नाम के एक बहुत ही पुराने होटल में हुआ था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website