Thursday , January 29 2026 9:01 AM
Home / Entertainment / Bollywood / वरुण धवन ने इनकी ऊर्जा को बताया बिल्कुल खुद की जैसी

वरुण धवन ने इनकी ऊर्जा को बताया बिल्कुल खुद की जैसी


अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि फिल्मकार शशांक खेतान की ऊर्जा लाजवाब है और यह बिल्कुल उनकी तरह है।
वरुण ने मंगलवार को खेतान के साथ अपनी तस्वीर ट्वीट कर कहा, ‘‘बारिश से पहले की शांति। शशांक खेतान की ऊर्जा बिल्कुल मेरी तरह है। उसके दिमाग में हमेशा कुछ न कुछ चलता रहता है। यहां एक बार फिर गेम बदल हा है।’’
दोनों इससे पहले ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में साथ काम कर चुके हैं।