
नई दिल्ली: बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा खुद को बहुमुखी कलाकार मानती है। अनुष्का ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत वर्ष 2008 में प्रदर्शित फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से की थी। उन्होंने अपने करियर के दौरान यश चोपड़ा, आदित्य चोपड़ा, राजकुमार हिरानी, जोया अख्तर, करण जौहर जैसे निर्देशकों के साथ काम किया है। उनका कहना है कि उनकी रुचि इन निर्देशकों में इसलिए रही है, क्योंकि इनके विचार अलग होते हैं।
उन्होंने कहा, ‘उन सबकी सभी फिल्में अलग रही हैं। मुझे लगता है कि आप यदि एक कलाकार के तौर पर इन निर्देशकों को उनकी फिल्मों में स्वयं को लेने के लिए मना सकते हैं, तो मेरे लिए यह एक बड़ी सफलता है। इसका मतलब यह होता है कि लोग आपको एक बहुमुखी कलाकार के रूप में देखते हैं।’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website