Thursday , January 29 2026 8:17 PM
Home / Entertainment / Bollywood / ‘शोले’ के ‘कालिया’ के नाम से चर्चित वेटरन ऐक्टर विजू खोटे का निधन

‘शोले’ के ‘कालिया’ के नाम से चर्चित वेटरन ऐक्टर विजू खोटे का निधन


फिल्मी दुनिया के दिग्गज अभिनेता विजू खोटे का 77 साल की उम्र में सोमवार को निधन हो गया। विजू खोटे के रिश्तेदार ने बताया कि उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। सुपरहिट फिल्म ‘शोले’ में विजू खोटे को कालिया के रोल के लिए जाना जाता है। 1964 में करियर शुरू करने वाले वेटरन ऐक्टर ने 300 से अधिक हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने छोटे पर्दे पर भी काम किया।

फिल्म ‘शोले’ में चर्चित किरदार कालिया के अलावा विजू खोटे को फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ में रॉबर्ट की भूमिका के लिए भी जाना जाता है। बॉलिवुड इंडस्ट्री में विजू खोटे की बड़ी बहन शुभा खोटे भी ऐक्टिव रही हैं।