
नेपियर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट से आसान जीत दर्ज की। इसी के साथ भारत ने 5 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। वहीं मैच के दौरान न्यूजीलैंड के एक बल्लेबाज को खेलता देख रोहित शर्मा हंसते नजर आए और इस पूरे वाक्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो चुका है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर किस वजह से रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के बल्लेबाज को खेलता देख हंसने लगे।
बोल्ट को समझ नहीं आई चहल की गेंद, अजीब तरीके से खेला शॉर्ट, हंसने लगे रोहित
दरअसल, जब न्यूजीलैंड के 149 रनों पर 9 विकेट गिर चुके थे, तब बोल्ट और साउथी क्रिज पर मौजूद थे। कप्तान विराट कोहली ने युजवेंद्र चहल को गेंद सौंपी। चहल की अंदर से बाहर जाती और बाहर से अंदर आती गेंदों पर बोल्ट समझ नहीं पाए और अजीब तरीके से शॉर्ट खेलते नजर आए। चहल की दूसरी गेंद पर बोल्ट अजीब शॉर्ट खेलते हुए बुरी तरह से चुके और उनके ऐसे खेलने पर रोहित शर्मा की हंसी निकल गई। हालांकि उनको देखकर बोल्ट भी छोड़ा मुस्कुराते जरूर दिखे। इस पूरे वाक्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो चुका है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website