अगर छिपकली और कॉकरोच से बहुत डर लगता है तो एक बार सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो देख लीजिए। यकीनन आप समझ जाएंगे कि हम इन जीवों से बेवजह ही डरते हैं! वैसे इस वेटरेस के लिए तालियां बजती रहनी चाहिए। क्योंकि भैया, ऐसा काम करने के लिए जिगरा चाहिए। दरअसल, एक रेस्टोरेंट में बड़ी सी छिपकली आ गई थी। फिर क्या, इस वेटरेस ने उसे पूंछ से पकड़ा और रेस्टोरेंट से बाहर निकाल दिया। हालांकि, यह मामला पुराना है लेकिन उसकी डेरिंग ने फिर से लोगों का दिल जीत लिया है।
Give this girl a raise... pic.twitter.com/pqE8iy5FET
— Rex Chapman🏇🏼 (@RexChapman) May 5, 2021