
ब्रायन लारा और कप्तान रिकी पोंटिंग की बेहतरीन पारियों और तेज गेंदबाज ब्रेट ली 11 रन देकर दो विकेट की घातक गेंदबाजी के दम पर पोंटिंग इलेवन ने गिलक्रिस्ट इलेवन को बुशफायर चैरिटी के रोमांचक मुकाबले में रविवार को एक रन से हरा दिया। ऐसे में मैच में एक लाजवाब सीन देखने को मिला। जहां ब्रेट ली की गेंद पर महिला क्रिकेटर ने युवराज सिंह का शानदार कैच लपका। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
दरअसल, इस मैच में युवराज सिंह गिलक्रिस्ट इलेवन टिम का हिस्सा थे। युवराज ने मैच में 6 गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाए और ब्रेट ली की गेंद पर महिला क्रिकेटर एलेक्स ब्लैकवेल के हाथों कैच हुए। लेक्स ब्लैकवेल ने बाउंड्री के पास युवराज सिंह का शानदार कैच लपका और उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। आपको बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पोंटिंग इलेवन की पारी में पोंटिग और लारा के अलावा मैथ्यू हेडन ने 16, फोबे लितचफील्ड ने नौ और जस्टिन लेंगर ने छह रनों का योगदान दिया जबकि ल्युक होड्ज 11 और एलेक्स ब्लेकवेल दो रन बनाकर नाबाद रहे। गिल्क्रिस्ट इलेवन की ओर से युवराज सिंह ने एक ओवर में 10 रन देकर और कटर्नी वाल्श ने दो ओवर में 20 रन लुटाकर एक-एक विकेट लिया।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website