
विद्या बालन ने अपने शुरुआती करियर के दौरान अपने स्ट्रगल की कहानी सुनाई है। साउथ सिनेमा में उन्हें अनलकी माना जाने लगा था। उन्होंने बताया कि साउथ फिल्मों से नकारे जाने के बाद हिन्दी फिल्मों में शुरुआत कोई अच्छी नहीं रही थी। एक्ट्रेस ने बताया कि ‘परिणीता’ से पहले उन्हें नाक की सर्जरी कराने की सलाह मिली थी।
विद्या बालन ने करीब 22 साल पहले एक बंगाली फिल्म ‘भालो ठेको’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म थी ‘परिणीता’ जो साल 2005 में यानी आज से 20 साल पहले रिलीज हुई थी। अब आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस एक्ट्रेस को बॉलीवुड की शानदार, खूबसूरत और मंझी हुई कलाकारों में से एक कहा जाता है उन्हें इस फिल्म से पहले अपने नाक की सर्जरी की सलाह दी गई थी। विद्या बालन ने अपने एक इंटरव्यू में ये कहानी खुद सुनाई।
विद्या ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें इस फिल्म के लिए नाक की सर्जरी कराने की सलाह मिली थी। बता दें कि विद्या के फिल्मी करियर की शुरुआत कुछ ऐसी रही है कि साउथ सिनेमा में लोग उन्हें अनलकी मानने लगे थे। कहते हैं कि पहले ढेर सारी साउथ फिल्में उनके हाथ लगी लेकिन फिर सारी छिनती चली गई। उन्होंने खुद बताया था कि कैसे मोहनलाल के साथ उनकी मलयालम फिल्म बंद होने के बाद उनके हाथों से एक-एक कर 8-9 साउथ फिल्में निकल गईं।
Home / Entertainment / Bollywood / विद्या बालन से विधु विनोद चोपड़ा बोले थे- तुम्हारी नाक बहुत लंबी है, सर्जरी कराओ, अनलकी कहा तो सरनेम बदलना पड़ा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website