
बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार विजय राज एक स्पेशल इंटरव्यू में अपने युवा दिनों का किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि छोटी उम्र से कैसे उन्होंने साड़ी की दुकान पर काम करना शुरू किया। इसी के साथ ग्रैजुएशन की परीक्षा का भी किस्सा सुनाया जिसमें उन्होंने ब्लैंक पेपर जमा किया था।
‘कौआ बिरयानी’ कहते ही बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार विजय राज का चेहरा अपने आप सामने आ जाता है। एक ऐसा साइड एक्टर, जो ‘रन’ फिल्म में लीड हीरो पर भारी पड़ गए थे। अपने एक स्पेशल इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि युवा दिनों में इस कदर खाने से लेकर आर्थिक दिक्कतें थीं कि उन्हें साड़ी की दुकान तक में काम करना पड़ा था।
विजय राज को फिल्मों में आए करीब तीन दशक गुजर गए। एक्टर ने 2019 में वेब की खोज शुरू की। फिलहाल वो अमेजन एमएक्स प्लेयर के शो ‘जमनापार’ सीज़न 2 में अहम भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। हाल ही में, वेब सीरीज के प्रमोशन के दौरान, विजय ने ‘स्क्रीन’ के साथ एक खास बातचीत की और बताया कि एक्टिंग का उनकी लाइफ से कहीं कोई कनेक्शन नहीं था।
Home / Entertainment / Bollywood / ‘करोल बाग में साड़ी बेचता था’, विजय राज बोले- कॉलेज में 2 साल फेल हुआ, ग्रेजुएशन परीक्षा में खाली पन्ने जमा किए
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website