
लंदन। विश्व की नंबर एक अमरीकी टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने सातवीं बार विंबडलडन महिला सिंगल्स खिताबब अपने नाम कर लिया है। मौजदा चैंपियन सेरेना ने लंदन में शनिवार को खेले गए फाइनल मुक़ाबले में जर्मनी की एंजलिक कर्बर को सीधे सेटों में 7-5,6-3 से मात दी।
ये सेरेना के कॅरिअर का सिंगल्स मुक़ाबलों में 22 वां ग्रैंड स्लैम है। इसके साथ ही उन्होंने स्टेफी ग्राफ के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। पहले सेट में जर्मन खिलाड़ी उन्हें चुनौती देने की कोशिश की लेकिन दूसरे सेट में सेरेना पूरी तरह हावी रहीं। इस जीत के साथ ही सेरेना ने इस वर्ष आस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में केर्बर के हाथों मिली हार का बदला भी चुका लिया।
दोनों ने सात-सात बार जीता विंबलडन
सेरेना विलियम्स
ऑस्ट्रेलियन ओपन :2003, 2005, 2007, 2009, 2010, 2015
फ्रेंच ओपन: 2002, 2013, 2015
विंबलडन: 2002, 2003, 2009, 2010, 2012, 2015, 2016
यूएस ओपन: 1999, 2000, 2008, 2012, 2013, 2014
स्टेफी ग्राफ
ऑस्ट्रेलियन ओपन: 4
फ्रेंच ओपन: 6
विंबलडन: 7
यूएस ओपन: 5
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website