मुंबईः बॉलीवुड एक्टर विनोद खन्ना की बुधवार प्रेयर मीट रखी। जिसमें उनके परिवार सहित बॉलीवुड के कई स्टार्स पहुंचे। प्रेयर मीट में पत्नी किरण राव के साथ आमिर खान, अरबाज खान, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, राकेश रोशन, रीना रॉय, संजय खान, अकबर खान, रितेश सिधवानी, सुरेश ऑबरॉय समेत कई सैलेब्स मौजूद रहे। बता दें कि ब्लैडर कैंसर के जूझ रहे विनोद खन्ना की 27 अप्रैल को निधन हुआ था। ये प्रयेर मीट उनकी मौत के 5 दिन बाद रखी गई।
144 फिल्मों में काम कर चुके खन्ना पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी सांसद थे। विनोद खन्ना के अंतिम संस्कार के वक्त उनकी पहली पत्नी गीतांजलि और दूसरी पत्नी कविता रही मौजूद थीं।