Friday , April 26 2024 2:20 AM
Home / Sports / ‘विराट’ शतक से पहले दिन भारत के 4 विकेट पर 302 रन

‘विराट’ शतक से पहले दिन भारत के 4 विकेट पर 302 रन

virat23
एंटीगा: कप्तान विराट कोहली (नाबाद 143) के शानदार शतक और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (84) के अर्धशतक की बदौलत भारत ने वैस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टैस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 90 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 302 रन बना लिए।

विराट 143 और रविचन्द्रन अश्विन 22 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। विराट का यह टैस्ट क्रिकेट में 12वां और वेस्टइंडीज की धरती पर पहला शतक हैं। भारतीय कप्तान ने इस दौरान टैस्ट क्रिकेट में अपना 3000 रन भी पूरा कर लिया। अपने इस शतक के साथ विराट ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ अपने नाम कर लिया। विराट भारत के लिए 12 टेस्ट शतक पूरे करने वाले दूसरे सबसे तेका बल्लेबाका बन गए हैं। वह सहवाग की 77 पारियों में 12 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ कर उनसे आगे निकल गए हैं। कोहली ने 72 पारियों में ये उपलब्धि हासिल कर ली।

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने सातवें ही ओवर में अपने 14 रन के स्कोर पर मुरली विजय (सात) का विकेट खो दिया। लेकिन इसके बाद शिखर (नाबाद 46) और चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 14) ने धैर्य के साथ खेलते हुये दूसरे विकेट की अविजित साझेदारी में 20.4 ओवर में 58 रन जोड़ डाले। पुजारा 16 रन बनाकर बिशू का शिकार बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *