Wednesday , November 26 2025 4:42 PM
Home / Sports / विराट कोहली-रोहित शर्मा को सीधी वार्निंग, टीम इंडिया में खेलना है तो करना होगा ये काम

विराट कोहली-रोहित शर्मा को सीधी वार्निंग, टीम इंडिया में खेलना है तो करना होगा ये काम


भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली अब टीम इंडिया के लिए सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते हैं। दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट और टी20 से रिटायरमेंट ले लिया है। टी20 रिटायरमेंट विराट-रोहित ने 2024 का टी20 वर्ल्ड कप जीतकर लिया था। वहीं टेस्ट से दोनों ने 2025 में आईपीएल के दौरान संन्यास लिया था। हालांकि, अब बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को खास मैसेज दिया है। बीसीसीआई ने कहा है कि रोहित और विराट को अगर भारत के लिए खेलना है तो उनको डॉमेस्टिक क्रिकेट खेलना होगा।
बीसीसीआई का विराट-रोहित को सीधा मैसेज – बीसीसीआई के एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘ बोर्ड और टीम मैनेजमेंट ने दोनों खिलाड़ियों (रोहित और कोहली) को साफ बता दिया है कि अगर वे भारत के लिए खेलना चाहते हैं तो उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। चूंकि दोनों खिलाड़ी दो फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं, इसलिए उन्हें मैच फिट रहने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी है।’
रोहित शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) को अपनी उपलब्धता की पुष्टि कर दी है, लेकिन विराट कोहली की भागीदारी पर अभी कोई स्पष्टता नहीं है।