ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले डे-नाइट टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत ने 244 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के भारतीय गेंदबाजों का सामना करना पड़ा और दूसरे दिन का दूसरा सेशन खत्म होने तक 5 विकेट गंवाकर 83 रन बनाए। दूसरे दिन जहां भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (3) और जसप्रीत बुमराह (2) छाए रहे। वहीं कप्तान विराट कोहली की एक कैच ने सभी का दिल जीत लिया।
दरअसल, 41वें ओवर में अश्विन गेंदबाजी पर थे और टेस्ट में डेब्यू कर रहे कैमरून ग्रीन स्ट्राइक पर थे। अश्विन ने शाॅट गेंद फेंकी और ग्रीन ने मिड विकेट के माध्यम से पुल शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन उन्हें मालूम नहीं था कि भारतीय कप्तान कोहली कैच पकड़ लेंगे। कोहली ने डाइव लगाकर शानदार कैच लपकी और ग्रीन को पवेलियन लौटना पड़ा। ग्रीन ने 24 गेंदों पर एक चौके की मदद से 11 रन बनाए।
कोहली की इस शानदार कैच की बदौलत अश्विन ने तीसरा विकेट अपने नाम किया। इससे पहले उन्होंने ट्रैविस हेड (7 रन) और स्टीव स्मिथ (एक रन) का विकेट झटका था। अश्विन से पहले बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब करते हुए दोनों ओपनरों मैथ्यू वेड और जो बर्न्स को 8-8 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट किया था।