नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली आईपीएल के बाद इन दिनों छुट्टियां एन्जॉय कर रहे है और घर बैठे ही सोशल साइट के जरीए अपने फैंस के साथ सम्पर्क बनाए रखते हैं।
जी हां, उन्होंने हाल ही में सोशल साइट इंस्टाग्राम पर एक शर्टलेस सेल्फी पोस्ट की है। फोटो में वे गुडलक करते दिखाई दे रहे हैं। यह सेल्फी पहली नहीं है, जिसमें वे इस पोज में नजर आए। अगर इससे पहली सेल्फियों पर गौर करें तो विराट ने ज्यादातर गुडकल पोज में ली है। यह अगल बात है कि पोज के दौरान स्टाइल थोड़ा अलग जरूर होती है। बता दें कि इससे पहले विराट ने अपने न्यू हेयर कट की तस्वीर डाली है जिसे लोगों के द्वारा पसंद किया जा रहा है।