नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने बचपन की एक फोटो ट्वीट की है। इस फोटो में कोहली डायनिंग टेबल पर बैठे बर्गर खाते दिख रहे हैं। कोहली ने इस ट्वीट में अपने बचपन को याद करते हुए लिखा है कि वो तब कुछ भी खा सकते थे।
बचपन में चीकू के नाम से जाने जाने वाले कोहली ने लिखा कि एक समय ऐसा भी था जब मैं सबकुछ खाता था। कोई आश्चर्य नहीं कि मैं इसके चलते गोल-मटोल लड़के में तब्दील हो गया था। गौरतलब है कि विराट कोहली इस समय वेस्टइंडीज में हैं, जहां टीम इंडिया मेजबान टीम के साथ कल से टेस्ट मैच खेलेगी।