Sunday , February 1 2026 7:33 AM
Home / News / India / इवांका का भारत दौरा: अमरीकी सरकार ने कहा- विजिट शैड्यूल रखें सीक्रेट

इवांका का भारत दौरा: अमरीकी सरकार ने कहा- विजिट शैड्यूल रखें सीक्रेट


अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और व्हाइट हाऊस की टॉप एडवाइजर इवांका ट्रंप (36) के भारत दौरे से पहले सुरक्षा एजैंसियां चौकन्नी हो गई हैं। यू.एस. अफसरों ने इवांका की पहली एशियाई विजिट पर खतरे की आशंका जताई है। अमरीकी सरकार ने कहा है कि इस विजिट का शैड्यूल सीक्रेट रखा जाए।

इवांका 28 नवम्बर को हैदराबाद की ग्लोबल एंटरप्रेन्योर सम्मिट (जी.ई.एस. 2017) के उद्घाटनी सत्र में अमरीकी डैलीगेशन की अगुवाई करेंगी। इसके बाद एक होटल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कुछ इनोवेटर्स का डिनर रखा गया है।