
न्यूजीलैंड के ज्वालामुखी के लिहाज से संवदेनशील द्वीप व्हाइट आइलैंड पर सोमवार को अचानक ज्वालामुखी फट गया जिससे उन पर्यटकों के लिए भय पैदा हो गया जिन्हें कुछ क्षण पहले उस स्थान से गुजरते हुए देखा गया था। देश की राष्ट्रीय आपात प्रबंधन एजेंसी ने कहा, ‘‘व्हाइट आइलैंड में मध्यम दर्जे का ज्वालामुखी विस्फोट हुआ और यह आसपास के क्षेत्र के लिए हानिकारक है।”
ज्वालामुखी स्थल से सीधा प्रसारण कर रहे कैमरों में दिखाया गया कि स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजकर 10 मिनट पर ज्वालामुखी स्थल पर छह से अधिक लोग चल रहे हैं और इसके कुछ मिनट बाद ज्वालामुखी विस्फोट के बाद तस्वीरें काली हो गई। स्थानीय मेयर ने कहा कि उन्हें इस घटना में लोगों को ‘‘चोटें” आने की आशंका है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website