भारतीय क्रिकेटर रुतुराज गायकवाड़ अब यॉर्कशायर के लिए काउंटी चैम्पियनशिप में नहीं खेलेंगे। क्लब ने एक छोटे से बयान में यह जानकारी दी। रुतुराज का यॉर्कशायर के साथ पांच मैचों का करार था। उन्हें 22 जुलाई को स्कारबोरो में मौजूदा चैंपियन सरे के खिलाफ मैच से खेलना था। लेकिन, निजी कारणों से उन्होंने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। इससे टीम को झटका लगा है।
रुतुराज गायकवाड़ ने नाम लिया वापस – रुतुराज गायकवाड़ अब यॉर्कशायर के लिए नहीं खेलेंगे। पहले उनका पांच मैचों का करार हुआ था। उन्हें 22 जुलाई से खेलना था। लेकिन निजी कारणों से उन्होंने नाम वापस ले लिया। सरे के कोच एंथोनी मैग्रा ने निराशा जताई है। टीम अब उनकी जगह किसी और को लेने की कोशिश कर रही है। 28 साल के रुतुराज IPL 2025 में सिर्फ पांच मैच खेल पाए थे। उन्हें कोहनी में चोट लग गई थी। इसके बाद, वह ठीक हो गए। वह इंडिया ए टीम में थे। उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ कुछ मैच खेले थे। यह मैच भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले हुए थे।
Home / Sports / होने वाला था डेब्यू, लेकिन अचानक ले लिया नाम वापस, इंग्लैंड से घर लौटेगा ये भारतीय बल्लेबाज